मुख्य समाचार

नाबालिक बच्ची का अपहरण कर करनाल के युवक ने रचाई शादी

नाबालिक बच्ची का अपहरण कर करनाल के युवक ने रचाई शादी
  • नाबालिक बच्ची का अपहरण कर करनाल के युवक ने रचाई शादी –

सिरमौर, खबर आई

पांवटा साहिब सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में करनाल के एक युवक ने 14 साल की बच्ची को किडनैप कर मंदिर ले जा कर उससे जबरन विवाह कर लिया। मिली जानकारी के मुताबिक 12 मई को 14 साल की बच्ची नानी के घर जाने के लिए घर से निकली थी। मगर जब वह देर शाम तक नानी के घर नहीं पहुंची, तो परिजनों ने बेटी की तलाश शुरू की। लेकिन जब बच्ची का कहीं कोई पता नहीं लगा तो परिजनों ने पुलिस में अपहरण का मामला दर्ज करवाया। इसी दौरान जांच में पता चला कि बच्ची की नानी के यहां रह रहे एक करनाल के युवक ने नाबालिग को किडनैप किया। उसके बाद युवक ने पांवटा साहिब स्थित एक मंदिर में जाकर उससे जबरन शादी कर ली। नाबालिग बच्ची की मां ने बताया कि आरोपी युवक ने फर्जी आधार कार्ड की कॉपी भी मंदिर में पुजारी के पास जमा करवाई है।

उधर, पांवटा साहिब के एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा ने बताया कि मामला ध्यान में आने के बाद मंदिर पुजारी को संबंधित रिकॉर्ड के साथ तलब करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही पुलिस को मामले में गंभीरता से जांच करने के निर्देश दिए है। जबकि, डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में गंभीरता से जांच कर रही है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts