-
कलयुगी मां नवजात शिशु को शौचालय में छोड़ भागी, सीसीटीवी में हुई कैद –
चंडीगढ़, खबर आई
चंडीगढ़ में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां के सेक्टर 43 बस स्टैंड के महिला शौचालय में एक नवजात शिशु मिला, जिसका अब सीसीटीवी भी सामने आ चुका है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने नवजात को सेक्टर 16 के अस्पताल में भर्ती कराया गया। नवजात 7 दिन का बताया जा रहा है। जिसकी हालत अभी स्थिर है।
जानकारी के अनुसार सेक्टर 43 में अंतरराज्यीय बस टर्मिनल (आईएसबीटी) के शौचालय में काम करने वाले सफाई कर्मचारियों ने चंडीगढ़ पुलिस को सूचित किया था कि किसी ने वहां एक बच्चा छोड़ दिया है।
जिसेक बाद चंडीगढ़ में दो दिन पहले सात दिन के बच्चे को कथित तौर पर सार्वजनिक शौचालय में छोड़ने के आरोप में एक अज्ञात दंपति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने अज्ञात जोड़े पर आईपीसी की धारा 317 (माता-पिता द्वारा 12 साल से कम उम्र के बच्चे को उजागर करना और त्यागना) के तहत केस दर्ज किया है।
अब इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। जिसमें एक दंपत्ति को बच्चे के साथ आईएसबीटी में प्रवेश करते और फिर कथित तौर पर नवजात को छोड़कर बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। पुलिस के मुताबिक, माना जा रहा है कि यह जोड़ा पंजाब के पठानकोट के लिए रवाना हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अहम सुराग मिला है कि जम्मू कश्मीर से आई एक बस में युवक और युवती आए थे। उन्होंने इस बच्ची को बस स्टैंड के बाथरूम में छोड़ा था।
हालांकि, अधिकारी अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते। बच्चे को चिकित्सा देखभाल के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है।