न्यायमूर्ति श्रीमती सबीना ने आज कुल्लू में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र की आधारशिला रखी –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्रीमती सबीना ने आज कुल्लू में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र की आधारशिला रखी।
एक करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 5 मंजिला भवन के धरातल मंजिल में पार्किंग सुविधा, प्रथम मंजिल में लोक अदालत, दूसरी मंजिल में मध्यस्थता केंद्र, तीसरी मंजिल में वैकल्पिक विवाद समाधान केंद्र और चौथी मंजिल में कार्यालय स्थापित होंगे। यह भवन एक वर्ष में बन कर तैयार होगा।
इस अवसर पर सदस्य सचिव हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण प्रेमलाल रानटा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू दविंदर कुमार शर्मा, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश हरीश शर्मा, सीजेएम कुल्लू होशियार सिंह वर्मा, सीजेएम लाहुल एवं स्पीति हरमेश कुमार, सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण कुल्लू अमरदीप सिंह, सिविल जज नोरमा जैन, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी प्रशांत सरकेक, बार एसोसिएशन कुल्लू के अध्यक्ष नवनीत सूद, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विनय हाज़री, अधिवक्तागण व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।