-
नौकरी – सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में शुरू की 200 नर्सों के पद भरने की प्रक्रिया –
शिमला, खबर आई सूत्र
प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य विभाग में नर्सों के 200 पद भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। नर्सों के यह 200 पद आदर्श अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भरे जाएंगे।
जानकारी के मुताबिक कमीशन और बैचवाइज आधार पर इनकी भर्ती की जानी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश भर के अस्पतालों में नर्सों के सैकड़ों पद खाली हैं। जबकि बड़ी संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में फार्मासिस्ट से भी काम चलाया जा रहा है।
प्रदेश सरकार ने हिमाचल में आदर्श अस्पतालों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस करने का निर्णय लिया है। ऐसे में इनमें सबसे पहले स्टाफ मुहैया कराया जाना है। वहीं, इन अस्पतालों में उपकरण स्थापित करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है।
इसके साथ ही इन स्वास्थ्य संस्थानों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जा रही है। अब इनमें नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की भी तैनाती की जानी है। सरकार का मानना है कि आदर्श अस्पतालों में स्टाफ की कमी दूर होने से मेडिकल कॉलेजों पर मरीजों का बोझ कम होगा। प्रदेश में 68 आदर्श अस्पताल स्थापित किए जाने हैं।
इस संबंध में स्वास्थ्य सचिव एम सुधा ने कहा कि आदर्श अस्पतालों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाना है। स्टाफ के अलावा इनमें उपकरण स्थापित किए जाने हैं। ताकि यहां आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े और यहां से मरीजों को केवल अति आवश्यक होने पर ही मेडिकल कालेजों में रेफर करना पड़े।