-
लाहुल स्पीति पुलिस की जेसीसी, वेलफेयर एवं क्राइम रिव्यू की हुई बैठक –
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
आज न्यू पुलिस लाइन केलंग में जिला लाहुल स्पीति पुलिस की जेसीसी, वेलफेयर एवं क्राइम रिव्यू मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मयांग चौधरी (भा.पु.से ), पुलिस अधीक्षक जिला लाहुल स्पीति द्वारा की गई। जिसमे राज कुमार (हि. पु.से), पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय, जिला निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी केलंग उपनिरीक्षक जवाल सिंह, थाना प्रभारी उदयपुर उपनिरीक्षक मुकुल शर्मा (ऑनलाइन माध्यम), प्रभारी पुलिस थाना काजा उपनिरीक्षक जगदीश कुमार (ऑनलाइन माध्यम), सहायक उप निरीक्षक माया (रीडर पुलिस अधीक्षक) एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।
जिसमें जवानों के वेलफेयर से संबधित मुद्दो पर संवाद व वेलफेयर से संबधित समस्याओं का समाधान किया गया। उसके उपरांत मासिक क्राइम रिव्यू मीटिंग से संबधित विषय में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बैठक ली गई, महोदय द्वारा क्राइम मीटिंग में सभी थाना प्रभारी एवं पुलिस चौकी प्रभारी, पुलिस चेक पोस्ट प्रभारी इत्यादि को अवैध गतिविधियां और अपराध नियंत्रण इत्यादि विषय से संबधित जरूरी दिशा निर्देश दिए गए।