-
6 मील में पहाड़ी गिरने से जेसीबी ऑपरेटर मलबे में दबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी –
मंडी, खबर आई
आज दोपहर करीब 1:15 बजे मंडी तथा पंडोह के बीच में 6 मील पर पहाड़ का मालवा गिरने से ठेकेदार का एक जेसीबी ऑपरेटर नीचे दब गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है अभी तक उसे मलबे से नहीं निकाला जा सका है।
नेशनल हाईवे में यातायात अभी तक बंद –
मलबे में दबे हुए ऑपरेटर को ढूंढ कर निकालने की कोशिश की जा रही है, एसडीआरएफ को भी मौका पर बुला लिया गया है नेशनल हाईवे बंद हो चुका है खुलने में 6 – 7 घंटे लग सकते हैं।
मंडी तथा कल्लू के बीच में यात्रा करने वाले लोग बाया कटिंडी कटौला सड़क से यात्रा करें।
मंडी पुलिस के फेसबुक पेज MANDI POLICE पर अपडेट प्रति घंटे डाला जा रहा है।