शिमला (खबर आई संवाददाता )
जयराम ठाकुर बने बीजेपी विधायक दल के नेता
हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को विधायक दल का नेता चुना है। बीजेपी विधायक दल की आज शिमला में बैठक हुई। इसमें जयराम ठाकुर के नाम का प्रस्ताव प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रभारी मंगल पांडे ने रखा। इसे सभी विधायकों ने स्वीकार किया।
अब जयराम ठाकुर अगले पांच साल तक बीजेपी विधायक दल का नेता चुन लिए गए हैं। इसके बाद सदन में सरकार विधिवत रूप से जय राम को नेता प्रतिपक्ष का दर्जा देगी।
सरकार द्वारा नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिलते ही जयराम ठाकुर को कैबिनेट दर्जा मिल जाएगा। इन्हें अगले पांच साल तक सरकारी मकान,गाड़ी से लेकर वह सारी सुविधाएं मिलेगी,जो कैबिनेट मंत्री को मिलती है।
जयराम ठाकुर अब विपक्ष में रहते हुए अगले पांच साल तक सदन के भीतर व बाहर बीजेपी विधायकों का नेतृत्व करेंगे।