पधर (खबर आई संवाददाता )
जागृति महिला मंडल ने छेड़ा स्वच्छता अभियान –
विकास खण्ड द्रंग की ग्राम पंचायत चेली की जागृति महिला मंडल सिंगार ने बैठक का आयोजन किया । वही बैठक में पूरे महीने में क्या क्या कार्यक्रम आयोजित करने है इस पर रूप रेखा तैयार की । वही बैठक के बाद महिला मंडल की सदस्यों ने क्षेत्र में साफ सफाई कर स्वच्छता को अंजाम दिया ।
महिला मंडल की प्रधान गीता देवी , बार्ड सदस्य मंजू कुमारी , सचिव लता देवी , कोषाध्यक्ष रमा देवी ने बताया कि पंचायत द्वारा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सदृढ़ बनाने के लिए सूचना बोर्ड भी लगाएं गए है लेकिन उसके बाबजूद भी शरारती तत्व यंहा आकर गन्दगी फेल रहें हैं । प्रधान गीता देवी ने बताया की शरारती तत्व यंहा आकर शराब और मदिरा पान करते है । वही महिला मंडलो की सदस्यों ने उक्त स्थान की सफाई कर गन्दगी को आग के हवाले किया । वही उन्होंने कहा की आगे से ऐसे लोगों पर महिला मंडल की सदस्य नजर रखेगी और ऐसे लोगों पर पंचायत द्वारा सख्त कार्यवाई और जुर्माना करवाया जाएगा ।उन्होंने कहा कि सूचना बोर्ड लगाने के बाद भी गन्दगी फैलाई जा रही है जिससे जाहिर होता है कि ऐसे शरारती लोगों पर नकेल कसनी लाजमी है । उन्होंने पुलिस से भी मांग की है कि उक्त स्थान पर समय समय पर निरीक्षण किया जाए । उन्होंने कहा कि इन शरारती लोगों द्वारा ही जंगलो को भी आग लगाई जाती है जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ता है ।