ITI उदयपुर के छात्रों के साथ मारपीट का मामला –
विधायक से की तुरंत कार्यवाही की मांग –
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला लाहुल स्पीति के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उदयपुर लाहुल के छात्रों ने आज संस्थान के एक क्लेरिकल स्टाफ के खिलाफ, लिखित व हस्ताक्षरयुक्त, शिकायत पत्र व रिकार्डेड वीडियो के माध्यम से विधायक लाहुल स्पीति रवि ठाकुर को व्हाट्सएप्प भेज कर मांग की है कि उक्त क्लर्क पर तुरंत कारवाई कर लाहुल से बाहर स्थानांतरित की जाए। 14 छात्रों ने लिखित शिकायत व वीडियो के माध्यम से कहा है कि संस्थान का एक क्लर्क उन के कक्षाओं में आकर उल्टी सीधी प्रश्न पूछ कर उन के साथ दुर्व्यवहार, व मारपीट करते है और मानसिक तौर पर प्रताड़ित भी करते हैं।
छात्रों ने कहा कि उन को कंप्यूटर व स्टेनोग्राफी पढ़ाने की ज़िमेदारी दी गई है, लेकिन वो बेमतलब दूसरी कक्षाओं में आकर उन को परेशान करते हैं, और बदतमीज़ी भी करते है। गौरतलब है कि ITI उदयपुर में 2004 से कोई प्रिंसिपल नही है और न ही पूरे स्टाफ। इस संस्थान में कुल 155 छात्र है, 25 लोकल व बाकी सारे जिले से बाहर के बच्चे यहां ईटीई की ट्रेनिंग ले रहे है। छात्रों ने ये भी कहा कि उन्होंने ये मामला कई बार शम्शी प्रिंसिपल के ध्यान में लाया, मगर कोई कार्यवाही नही की गई। छात्रों ने शिकायत पत्र और वीडियो मीडिया को भी जारी किया है।