-
शादी से लौट रहे आईटीआई प्रशिक्षुओं की कार खाई में गिरी, तीन की मौत, दो घायल –
शिमला, खबर आई रोहडू
बीती देर रात हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के रोहड़ू उपमंडल कार के खाई में गिरने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दो युवक घायल हो गए
हैं। जिन्हें अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। अधिकतर युवक आईटीआई के प्रशिक्षु छात्र बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 12.30 बजे पांच युवक शादी समारोह से लौट कर रामपुर की तरफ जा रहे थे। कि रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि कार में सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान 18 वर्षीय श्रेय
नेगी पुत्र लेख राज निवासी तकलेच, 18 वर्षीय शिवांग पुत्र रूप लाल निवासी मझारली और 20 वर्षीय जतीर पुत्र मनी लाल निवासी तकलेच रामपुर शिमला के पर हुई है। जबकि घायलों में 20 वर्षीय करूण चौहान पुत्र तारा चांद निवासी करतोट और 22 वर्षीय रमन पुत्र राज पाल निवासी तकलेच रामपुर शामिल हैं।
घायलों को उपचार के लिए रोहड़ू सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही चिड़गांव पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। रोहड़ू के डीएसपी रविंद्र नेगी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। उसके बाद शव परिजनो को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।