मुख्य समाचार

पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने व अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस का काम – साक्षी वर्मा 

पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने व अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस का काम – साक्षी वर्मा 

पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने व अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाना पुलिस का काम – साक्षी वर्मा

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

पुलिस अधीक्षक कुल्लू साक्षी वर्मा ने कहा कि वर्ष 2022 के नवंबर महीने में मनाली में पुलिस को नेपाली मूल के परिवार ने सूचना दी थी कि इनकी 2 वर्षीय बेटी के साथ किसी अनजान व्यक्ति ने गलत काम किया है जो इस सूचना पर तुरंत कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए तुरंत पीड़िता का मेडिकल मनाली अस्पताल में कराया तथा उपयुक्त धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा पीड़िता के इलाज के दौरान जरूरी सहायता उपलब्ध करवाई गई और अभियोग का गहनता से अन्वेषण आरंभ किया गया।
मामले की संवेदनशीलता व गंभीरता को देखते हुए विभाग द्वारा तुरंत ही इस अभियोग के अन्वेषण हेतु एक एसआईटी (SIT) का गठन किया गया था और एसआईटी द्वारा तुरंत  प्रभावी कदम उठाते हुए घटनास्थल के नजदीकी इलाका के रहने वाले करीब 500 /600 लोगों से  पूछताछ अमल में लाई गई । गठित एसआईटी द्वारा मामले का वैज्ञानिक तरीके से अन्वेषण किया जा रहा है।  नामालूम आरोपी की तलाश व पहचान के लिए हर तरह के प्रभावी कदम लगातार उठाए जा रहे हैं तथा वैज्ञानिक दृष्टि से भी अभियोग के अन्वेषण को आगे बढ़ाया जा रहा है।  पीड़ित बच्ची को इंसाफ दिलाने व अपराधी को सलाखों के पीछे पहुंचाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts