कांगड़ा (खबर आई संवाद सूत्र)
आईपीएस सज्जू राम राणा का दिल का दौरा पड़ने से निधन –
लाहुल स्पीति, किन्नौर व बिलासपुर में बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर रहे चुके हैं।
राणा मौजूदा समय हमीरपुर के जंगलबैरी पुलिस बटालियन में बतौर कमांडेंट तैनात थे। राणा लाहुल स्पीति, किन्नौर और बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक रहे चुके थे। ड्रग्स माफियों के खिलाफ भी इन्होंने स्पेशल ड्राइव चलाया था। जिसमें इन्हें काफी सफलता मिली थी। इसके अलावा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध को कम करने के लिए भी इन्हाेंने बेहतर काम किया।
कमांडेंट एसआर राणा की सेवाओं को सराहनीय तौर पर माना जाता रहा है। उन्हें अब तक 24 एप्रीशेशन लेटर अलग-अलग क्षेत्रों के लिए जबकि दो उन्हें स्पेशल ड्यूटी मेडल के अलावा राष्ट्रपति पुलिस मेडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।
मंडी निवासी राणा 31 मई 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति भी होनी थी। उनके निधन पर कई सामाजिक संगठनों के अलावा अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है।