-
इंटरनेशनल प्रेस क्लब मनाली की कमान होगी नरेंद्र अंगारिया के हाथ, राज कुमार डोगरा होंगे महासचिव
मनाली, खबर आई
इंटरनेशनल प्रेस क्लब मनाली के चुनाव संपन्न होते ही नरेंद्र अंगारिया प्रेस क्लब मनाली के प्रधान पद पर काबिज हुए। जीतराम सूद प्रेस क्लब के मुख्यसंरक्षक व राज अग्रवाल को प्रेस क्लब मनाली का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया गया। महासचिव के पद पर एक ही आवेदन होने के चलते राजकुमार डोगरा को निर्विरोध प्रेस क्लब का महासचिव चुन लिया गया। अन्य कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष राजन राय, कोषाध्यक्ष संजय भारद्वाज जबकि शैलेंद्र शर्मा को कानूनी सलाहकार बनाया गया।
प्रेस क्लब मनाली के वार्षिक चुनाव हुए। नवनियुक्त प्रधान नरेंद्र अंगारिया के कहा कि प्रेस क्लब की बेहतरी के लिए सभी के साथ मिलकर संभव प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने पत्रकारों के कल्याण के लिए, जिला कुल्लू के पहले पत्रकार स्वर्गीय बी सी शर्मा मेमोरियल पत्रकार कल्याण कोष गठित करने की भी घोषणा की। प्रेस क्लब मनाली के 36 सदस्यों में से 32 सदस्यों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें नरेंद्र अंगारिया 20 वोट लेकर 8 वोटों के विजयी रहे।