कुल्लू खबर आई (ब्यूरो)
एकीकृत बागवानी विकास मिशन कुल्लू द्वारा वर्ष 2023-2024 के लिए वार्षिक कार्य योजना को दी स्वीकृति –
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकेक की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय एकीकृत बागवानी विकास मिशन कुल्लू की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में सर्व सहमति से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत वर्ष 2023 -24 के लिए 11 करोड़ 80 लाख रुपए की कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान की गई।
प्रशांत सरकेक ने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मिशन के तहत बागवानी को बढ़ावा देने के लिए आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं का ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक प्रचार प्रसार सुनिश्चित बनाएं ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सके । उन्होंने कहा कि कुल्लू जिले की अधिकांश जनसंख्या बागवानी व संबंध क्षेत्रों पर निर्भर है इसलिए क्षेत्र में बागवानों को बागवानी के नवीन तकनीकों के उपयोग के लिए जागरूक किया जाना चाहिए ताकि कम श्रम शक्ति व नवीन तकनीकों के उपयोग से बागवान अधिक से अधिक उपज प्राप्त कर सके । उन्होंने जिले के सहकारी सभाओं से सी ए व कोल्ड स्टोरेज स्थापित करने के लिए आगे आने का भी आह्वान किया ताकि बागवान अपने उत्पादों का इनमे भंडारण सुनिश्चित कर सके और जब बाजार मे अच्छा मूल्य हो तो उन्हें बेच सके। उन्होंने कहा कि मिशन के तहत आरंभ की गई विभिन्न योजनाओं के लिए सरकार द्वारा 40 से 50 प्रतिशत तक का अनुदान दिया जा रहा है जिसका लाभ उठाने के लिए लघु व सीमांत किसानों को आगे आना चाहिए।
बैठक में ऐंटी बर्ड व एंटी हेलमेट लगाने के लिए 2 करोड 62 लाख के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई । इसी प्रकार पावर टिलर व अन्य नवीन उपकरणों आदि की खरीद के लिए भी 2 करोड़ 55 लाख रुपए के प्रस्ताव को अनुमोदित किया गया। बैठक में पावर स्प्रेयर व अन्य के लिए एक करोड 26 लाख रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक में इंटीग्रेटेड पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट के तहत पैक हाउस स्थापित करने के लिए 3 करोड़ 50 लाख रुपए के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई ।
बैठक में गार्डिंग पैकिंग इकाइयां स्थापित करने के लिए 90 लाख रुपए के प्रस्ताव को भी पास किया गया।
बैठक की कार्यवाही का संचालन कार्यवाहक उपनिदेशक बागवानी नरेश कुमार ने किया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे