-
उद्योग मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान करेंगे जनजातीय उत्सव का शुभारंभ, बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे मौजूद –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग
माननीय उद्योग, संसदीय मामले और श्रम एवं रोजगार मंत्री हर्षवर्धन चौहान 14 अगस्त को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जनजातीय उत्सव केलांग में शुभारंभ अवसर पर प्रथम सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे व उनका रात्रि ठहराव केलांग में ही रहेगा।
यह जानकारी देते हुए उपायुक्त लाहुल स्पीति एवं अध्यक्ष जनजातीय उत्सव लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने कहा की 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह के जिला स्तरीय कार्यक्रम में अध्यक्षता करेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि दोपहर बाद उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान जिस्पा – दारचा – बारालाचा क्षेत्र में खनन गतिविधियों का निरीक्षण करेंगे और उन का रात्रि ठहराव सर्किट हाउस केलांग में होगा।
16 अगस्त को उद्योग मंत्री प्रातः 08: बजे चंद्रताल – कुंजुम दर्रा क्षेत्र में खनन गतिविधियों का निरीक्षण के लिए प्रस्थान करेंगे और चंद्रताल या सर्किट हाउस मनाली में रात्रि ठहराव रहेगा, निरिक्षण कार्यक्रम मौसम पर निर्भर रहेगा।
17 अगस्त को शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।