-
ऊना में मामूली तु-तू, मै-मै के चलते मालिक ने मजदूर को मारी गोली, सबूत मिटाते वक्त पुलिस ने धर दबोचा –
ऊना (खबर आई हरोली)
सोमवार आधी रात को जिला के टाहलीवाल में एक फैक्ट्री मलिक ने मामूली कहासुनी पर गोली मारकर एक मजदूर की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने मृतक के शव को छिपाने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पंजाब के नंगल फ्लाईओवर के नीचे से शव को गाड़ी समेत बरामद करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि फैक्ट्री मालिक संत प्रकाश निवासी प्लॉट 45 इंडस्ट्रियल एरिया टाहलीवाल की किसी बात को लेकर मजदूर के साथ कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर आरोपी ने मजदूर को गोली मार दी। जिससे मजदूर की मौत हो गई। मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरि नंदन राम उर्फ भूरा पुत्र लक्ष्मी राम, गांव कुंडलपुर जिला बेतिया बिहार के तौर पर हुई है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा कि मृतक फैक्ट्री मालिक के पास ही रहता था। जिस फैक्ट्री में यह वारदात हुई, वहां साबुन बनाने का कार्य होता था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है। वहीं, एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।