मुख्य समाचार

किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल और दीपक जनदेवा ने खूब नचाया लोगो को

किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल और दीपक जनदेवा ने खूब नचाया लोगो को

किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल और दीपक जनदेवा ने खूब नचाया लोगो को

मंडी, खबर आई पधर

जिला स्तरीय किसान मेला की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में कुमार साहिल और दीपक जनदेवा ने गीत गाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। बतौर मुख्य अतिथि पधर के पूर्व बीडीसी चेयरमैन व समाजसेवी चंद्रमणी शर्मा ने सांस्कृतिक संध्या में शिरकत की, जिनका मेला कमेटी अध्यक्ष एसडीएम पधर सुुुरजीत सिंह ने स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया।

चन्द्रमणि शर्मा ने कहा की मेले हमारी आपसी व्यवहार को और अधिक मजबूत बनाता है। इसलिए हमें मेलों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को इक्कीस हजार रुपये की नगद राशि भेंट की। संध्या कलाकार कुमार साहिल और दीपक जनदेवा ने सांस्कृतिक संध्या में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। दीपक जनदेवा ने एक से बढ़कर एक पहाड़ी ,पंजाबी, हिंदी गाने गाकर दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत महादेवा ओ महादेवा से की । दीपक जनदेवा ने कला लाडिये, कुल्वी पहाड़ी नाटीया  नॉन स्टॉप कांगड़ी पहाड़ी नॉनस्टॉप तारे गीन गीन याद च तेरी मै जागा राता नू, मै निकला गडी ले के ,सावण मै लग गई आग, मेरे रसके कमर, तुझको मै रख वाहा, ढ़ोल बाजे ढ़ोल बाजे , जुमकु आली रे कलिया झूमे झूमकु आली, रंग बदले दो चार, रोडू जाना मेरी आमिये, बोतल  रेह गई ठेके, ईना बढ़िया जो तुडका लाया ठेके दारणीये, उसके बाद कांगड़ी ,पहाड़ी नोन स्टोप पर फोकस करते हुए, पंजाबी नॉन स्टॉप गाकर भरपूर मनोरंजन किया। वही कुमार साहिल ने सबको झूमने पर मजबूर कर दिया, फिर मोहब्बत करने चला, हवाएं केसरिया, तुझे कितना चाहने लगे हम, पिया रे पिया रे – जी, जे तेनु धूप लागेया, सखियां ने, लंबी जुदाई, दिल को करार आया, ना छेड़ो हमें (काली काली जुल्फों), तेरी दीवानी, गुलाबी आंखें, बदन पे सितारे, जब बात बिगड़ जाए। पंजाबी तड़का लगाते हुए उन्होंने एक से बढ़कर गाने गाए जिसमें चढ़ दी जवानी तेरा (पटोला), नखरा तेरा, बन जा तू मेरी रानी, कजरा मोहब्बत, किसी डिस्को में जाएं, दिल चोरी साड्डा, जिने मेरा दिल लुटेया,तारे जिन जिन, ना ना ना नारे, सिट्टी बजाए दिल धड़कने ,बचना ऐ हसीनों, जीने के चार, खाइके पान, दिल वाली, सुनो गौर से दुनिया (सबसे आगे हिंदुस्तानी) गाने गाकर सबको नाचने पर मजबूर कर दिया।

स्थानीय व बाहरी कलाकारों ने मचाई धूम

जिला स्तरीय किसान मेले पद्धर की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय और प्रदेश के अन्य जिलों से आए कलाकारों की प्रस्तुतियां सराहनीय रही। कलाकारों ने अपनी आवाज की फनकार से हर दिल को छूने का प्रयास करते हुए युवाओं को खूब नचाया। स्थानीय कलाकारों में राज कुमार बरोट, साजू राम, श्याम ठाकुर, मीनाक्षी वर्मा ने नृत्य कर मंत्रमुग्ध कर दिया। वही दिव्यांशी ने गाना, शिव कुमार, विनोद कुमार,रामनगर मंडी के कलाकारों ने सुंदर गाना गाया। उसके बाद का आयत नृत्य, लता पंडोह, धीरज जोगिंदरनगर ने नृत्य पेश किया, दिनेश गुप्ता कथक नृत्यांगना कर सबको हैरान कर दिया। कुल्लू से आई कलाकार सुनीता कुल्लू ने सुंदर गाना  पेश किया। वही हास्य कलाकार हरबंश अरोरा ने तो सबको लोटपोट कर हंसने पर मजबूर कर दिया जो कभी नही हंसा वो भी हंस पड़े। उसके बाद जोगिंदर नगर के मशूहर गायक कलाकार राकेश रावत ने दूसरी सांस्कृतिक में अपनी गायकी से चार चांद लगा दिये। बग्गी से आए कलाकार दुर्गा दास ने गाना गाकर अपनी प्रस्तुति दी, वीनस कलामंच से निकिता और सोनिया ने नृत्य पेश किया नागेंद्र पाल ,बाल कृष्ण केशव हिमाचल लोक गायक प्रकाश चंदेल, प्रसिद्ध कलाकार जॉनी ठाकुर और बब्बी मान बैजनाथ, प्रवेश निहालता, चौपाल से राहुल शर्मा, सुलेखा बरसांता ने बेहतरीन प्रस्तुति पेश कर लोगों का मनमोह लिया ।

इस अवसर पर तहसीलदार नीलम कुमारी, नायाब तहसीलदार हुक्म चंद, बीडीओ विनय चौहान, डीएसपी पद्धर संजीव सूद, स्थानीय प्रधान हेमंत कुमार, गोपाल सिहं, विजेंद्र कुमार, जितेंद ठाकुर , विजय कुमार व्यपार मंडल के अध्यक्ष लाभ सिंह, सभी विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts