मंडी (खबर आई संवाददाता पधर)
चौहारघाटी के टिक्कर में पांच सौ मीटर गहरी खाई में लुढ़की कार, एक की मौत एक घायल
द्रग क्षेत्र की दुर्गम चौहारघाटी में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । 108 एम्बुलेंस को जानकारी मिली थी कि टिककर सरणी सड़क पर एक गाड़ी गहरी ढांक में गिरी है । पधर से 108 एम्बुलेंस मौके पर रवाना हो गयी और जख्मी युवक को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पधर लाया गया । लेकिन तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी ।
जिसकी मृत व्यक्ति की पहचान मोहन सिंह(46) पुत्र चेतराम गांव चनालड़ डाकघर बल्ह टिक्कर के रूप में हुई। जबकि घायल व्यक्ति की पहचान मोहन सिंह जल शक्ति विभाग में रेगुलर बेलदार के रूप में कार्यरत के रूप हुई है।
हादसा सोमवार देर शाम करीब पौने सात बजे हुआ। युवक अपनी कार में टिक्कर-सरणी मार्ग से अपने घर जा रहा था। टिक्कर से करीब 800 मीटर आगे घयाणनाला के पास दुर्घटना हो गई। कार लगभग 500 सौ मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।
घटना का पता चलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर जख्मी युवक को कार से बाहर निकाल सड़क मार्ग पहुंचाया। जहां से 108 एंबुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल पधर लाया जा रहा है। पधर पहुंचने पर व्यक्ति की मौत हो चुकी थी । पधर पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पधर पुलिस का एक दल घटना के लिए रवाना हो गया है ।
डीएसपी पधर लोकेंद्र नागी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गयी है । पुलिस बल मौके पर रवाना हो चुका है। डेड बॉडी को मंडी शव गृह में रखा जायेगा । सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा ।