-
गुरुकुल स्कूल में बच्चों ने पेड़ पौधे लगाकर दिया पर्यावरण का सन्देश –
मंडी, खबर आई पधर
उपमंडल पधर के गुरुकुल पब्लिक स्कूल पधर में विश्व पर्यावरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के एमडी सुभाष यादव ने की। वही बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण को बचाने का सन्देस दिया। वही स्कूल के बच्चों ने अध्यापको के नेतृत्व में स्कूल से पधर बाजार तक रैली का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने लोगों को पर्यावरण बचाने का सन्देश दिया।
स्कूल के एमडी सुभाष यादव ने कहा कि स्कूल में बच्चों को पढाई के साथ साथ अन्य गतिविधियां भी करवाई जाती है। जिससे बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। उन्होंने कहा कि पेड़ पौधे लगाने से हमारा पर्यावरण शुद्ध व स्वच्छ हो सकता है इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए ।