-
पेड़ों का अवैध कटाने करते हुए तीन लकड़ी तस्कर, देवदार के 19 स्लीपरों सहित वन विभाग के हत्थे चढ़े –
कुल्लू, खबर आई
मुख्यालय के साथ लगती खराहल घाटी की बोडसू वन बीट के जंगल में वन विभाग की टीम ने देवदार के पेड़ों का अवैध कटाने करते हुए तीन लोगों को धर दबोचा है। जिन्हें न विभाग की टीम द्वारा पुलिस के हवाले कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को बोड़सू जंगल में अवैध कटान की गुप्त सूचना मिली। जिस पर 3 वन रक्षकों की एक टीम मौके लिए रवाना हुई और आधी को मौके पर पहुंच कर जंगल में दबिश दी।
टीम ने मौके पर अवैध कटान करते हुए रंगे हाथों 3 लोग पकड़े। मौके पर देवदार का एक बड़ा पेड़ काटा पाया। टीम ने एक व्यक्ति को चिरान करते हुए भी पकड़ा। कुछ दूरी पर ढुलान कर रहे 2 लोग मिले। इसके साथ ही टीम ने मौके से देवदार के 19 स्लीपर भी बरामद किए हैं। तीनों को गिरफ़्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।