लाहुल स्पीति में कैंसर और अल्सर का इलाज करेंगे आईजीएमसी के डॉक्टर
लाहुल स्पीति, खबर आई सूत्र
हिमाचल के लाहुल स्पीति जिले के लोगों को जल्द कैंसर और अल्सर जैसी बीमारियों का इलाज होगा। गुरुवार को विधायक रवि ठाकुर ने आईजीएमसी शिमला के गैस्टो एंटोलोजिस्ट विभागाध्यक्ष डॉ. ब्रिज लाल और डॉ. विशाल से विशेष बैठक करके आगामी रणनीति बनाई है।
काजा अस्पताल में लाखों रुपये खर्च करके एंडोस्कोपी मशीन लगाई गई है लेकिन इस का लोगों को फायदा नही मिले है। इसी संदर्भ में गुरुवार को शिमला में चिकित्सकों के साथ हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि हर 3 महीने में आईजीएमसी शिमला से डॉक्टरों की एक टीम काजा जाएगी और यहां के लोगों की सेहत की जांच व जरूरी टेस्ट करेगी।
विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि हाल ही में स्पीति के लोगों के सेहत की जांच उक्त विभाग के चिकित्सकों द्वारा की गई थी तो 4 लोग कैंसर से पीड़ित पाए गए थे, जबकि 70 लोग अलसर की बीमारी से जूझ रहे थे। अगर घाटी के सभी लोगों की सेहत की जांच हो तो उक्त रोगियों की संख्या में इजाफा होगा। इसलिए आईजीएमसी के डॉक्टरों ने फैसला लिया गया कि हर 3 महीने में एक टीम स्पीति जाएगी और लोग का इलाज करेगी।