-
बिजली की आंख – मिचौली और नल में जल नहीं की समस्या से जूझ रही है स्पीति वैली – कुंगा बोध
-
जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विरोध के नारों से गूंजेगा स्पीति वैली
लाहुल स्पीति, खबर आई स्पीति
पूरे विश्व में पर्यटन स्थल के रूप में विख्यात स्पीति वैली जहाँ देश व विदेश के कोने कोने से पर्यटन स्पीति वैली के कुदरती सौंदर्य के दीदार को और यहाँ हजारों साल पुराने गोंपाओ के दर्शन के लिए आते है। पर बड़े ही अफ़सोस व दुख के साथ यह कहना पड़ रहा है की स्पीति वैली अपनी मूल भूत सुविधा के लिए तरस रही है। कुंगा बोध ने कहा कि पिछले कई हफ्तों से जैसे ही पर्यटन स्पीति वैली में प्रवेश करता है सबसे पहले तो पर्यटनों को काज़ा पेट्रोल पंप में घंटो लंबी कतार का सामना करना पड़ता है, तब जाकर उन्हें कहीं राहत मिलती है। जैसे ही अपने होटल में प्रवेश करते हैं, तो होटल में ना बिजली की आंख मिचौली का सामना करना पड़ता है या यूं कहे की बिजली गुल होती है, और जल शक्ति विभाग द्वारा घरों मे लगाए गए नल मे भी कभी कभी तो पानी की एक बूंद भी नही टपकता है।
कुंगा ने प्रश्न उठते हुए कहा कि स्पीति का प्रशासन भी बिल्कुल ही आंख मुध कर बैठी है, जो अपने आप में एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। जल शक्ति विभाग वाले हमेशा बिजली का रोना रोते है, जो बिल्कुल ही गलत है, क्या वह पंप हाउस के लिए जनरेटर का प्रबंध किया जाए ताकि की जनता परेशान न हो।
कुंगा बोध ने कहा कि क्या बिजली विभाग वाले अपने लाइनों को जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं कर सकते? अगर कुछ दिनों में इस समस्याओं का समाधान जल्द नहीं हुआ तो हम समस्त स्पीति वाले स्पीति प्रशासन, बिजली विभाग, व जल शक्ति विभाग के खिलाफ नारे व विरोध करेंगे।