उत्तर प्रदेश ( खबर आई संवाद सूत्र )
दादी ने 100 रुपये नही दिए तो कलयुगी पोते ने उतार दिया मौत के घाट-
कुल्हाड़ी मारकर की हत्या:पिता पर भी किया हमला,
लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र में शराब के लिये 100 रुपये न देने पर पोते ने दादी के सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। कुल्हाड़ी लगने से पिता का हाथ बुरी तरह जख्मी हुआ है। घटना के बाद आरोपी अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर फरार हो गया है। वारदात रविवार देर रात लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र के करनपुर गांव में हुई।
पिता के मुताबिक,डंडा मारते ही अनीश ने घर में रखी कुल्हाड़ी उठाई और मेरे हाथ पर मार दी। इसके बाद मेरी मां शीतला देवी(70) और पत्नी अनीता देवी उसे पकड़ने की कोशिश की पर उसने अपनी दादी के सिर पर कुल्हाड़ी मार दी। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई। इसके बाद
अनीश ने मुझे धक्का मारकर गिरा दिया और घर से पुराने मकान की ओर अपनी पत्नी और दो बच्चों को लेकर भाग गया।
पिता सुरेश ने बताया,अनीश नशे का आदी है। वह ज्यादातर समय अपनी ससुराल में रहता है। रविवार को वह किसी काम से घर आया था और फिर मां से शराब पीने के लिए 100 रुपए मांगे थे। वह कल रात को भी नशे में था। पैसे देने से इनकार करने के बाद अनीश ने डंडों से हमला कर दिया।
एडीसीपी साउथ मनीषा सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। आरोपी के पिता का बयान लिया। उनके मुताबिक आरोपी की तलाश की जा रही है। उसे जल्द पकड़ा जाएगा।