लुधियाना (खबर आई संवाद सूत्र)
पति ने जहर देकर मार डाला पत्नी को, आरोपी को किया गिरफ्तार –
पंजाब के लुधियाना में रायकोट के गांव ताजपुर निवासी एक व्यक्ति द्वारा कथित तौर पर अपनी पत्नी को जहर दे कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी ने अपनी पत्नी से बच्चे ना होने कारण आए दिन झगड़े हुआ करते थे, इसी गुस्से के चलते उसने अपनी पत्नी को जहर देकर हत्या कर दी। सदर रायकोट पुलिस ने आरोपी सरनजीत सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
जांच में जुटे अधिकारी गुरमीत सिंह ने बताया कि मृतका की मां ने अपने दामाद पर जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं। जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने आरोपी को बस स्टैंड से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी फरार होने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को दो दिन के रिमांड लेकर आगामी कार्यवाही जांच शुरू कर दी है