कुल्लू ( खबर आई संवाद सूत्र)
थप्पड़ मारने के आरोप में निलंबित हुआ एचआरटीसी का कंडक्टर
बीते दिनों कुल्लू बस अड्डे में एक युवती को कंडक्टर द्वारा थप्पड़ मारने का मामला सामने आया था। इसी मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने थप्पड़ मारने वाला कंडक्टर को निलंबित कर दिया है। एचआरटीसी के आला अधिकारियों ने वायरल वीडियो फुटेज के आधार पर कंडक्टर के खिलाफ विभागीय जांच बिठाई थी । विभाग ने जांच के आधार पर कार्रवाई करते हुए कंडक्टर को सस्पेंड किया।
मिली जानकारी के अनुसार, युवती मनाली से कुल्लू आ रही एचआरटीसी की बस में सवार थी। वह कुल्लू बस अड्डे पर पहुंची और युवती ने उक्त बस कंडक्टर से अपना बकाया मांगा था, जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इस बीच कंडक्टर गुस्से में आ गया और युवती को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।
यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। जिस कारण यह मामला सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ उसी के चलते विभाग ने जांच कर पाया कि कंडक्टर ने महिला को थप्पड़ मारा इसी संदर्भ में कंडक्टर को निलंबित कर दिया गया।