शिमला (खबर आई संवाद सूत्र )
36 माह से नहीं मिला एचआरटीसी के चालक, परिचालकों को रात्रि भत्ता
हिमाचल पथ परिवहन निगम में कार्यरत करीब 9 हजार कर्मचारियों का नाइट ओवर टाइम भत्ता अभी तक भी रिलीज नहीं हुआ है। करीब 36 महीने का यह बकाया निगम प्रबंधन की ओर से जारी नहीं किया जा रहा है। ऐसे में हिमाचल की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के अनुसार काम करने के बावजूद भी निगम कर्मचारियों को समय पर उनका हक नहीं मिल रहा है।
एचआरटीसी के चालकों और परिचालकों को शाम 7 बजे के बाद रूटों पर चलने का ओवर टाइम मिलता है। यह ओवर टाइम 130 से 150 रुपए दिए जाते है,जबकि एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से बताया जा रहा है कि घाटा अधिक होने के कारण अभी बजट नहीं है, ऐसे में ओवर टाइम जारी नहीं किया जा रहा है।
एचआरटीसी समन्वय समिति के महासचिव खेमेंद्र गुप्ता का कहना है कि हर चालक, परिचालक का करीब 2 लाख रुपए से ज्यादा का नाइट ओवर टाइम बनता है। यह नाइट ओवर टाइम कर्मचारियों को जल्द रिलीज किया जाए। प्रदेश में बनी कांग्रेस की सुक्खू सरकार से उन्हें बड़ी उम्मीद है।
एचआरटीसी समन्वय समिति का कहना है कि परिचालकों का वेतन विसंगतियों को भी दूर नहीं किया जा रहा है। वेतन विसंगति के कारण एचआरटीसी परिचालकों को काफी ज्यादा नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार और प्रबंधन की ओर से छठे वेतन आयोग में क्लास थ्री के बराबर वेतनमान नहीं दिया जा रहा है।