-
एचआरटीसी चालक ने शराब पीकर लोगों के आंगन में घुसाई कार, हादसे में बालबाल बचे छोटे बच्चे –
मंडी, खबर आई जोगिंद्रनगर
जोगिंद्रनगर मंडी उपमंडल मुख्यालय के साथ लगते गरौडू में एचआरटीसी के चालक ने शराब पी कर खूब धमाचौकड़ी की और मौके पर पहुंची पुलिस को भी धमकाने का प्रयास किया।
मिली जानकारी के अनुसार एचआरटीसी में बतौर चालक तैनात कश्मीर सिंह गरौडू के नजदीक शराब पीने बैठा हुआ था। शराब पीने के बाद वह अपनी कार में सवार हो कर उसने कार को रिवर्स गियर लगाया। लेकिन जैसे ही उसने कार को गति दी तो कार नियंत्रण से बाहर हो गई और कार पीछे की तरफ तेज गति के साथ एक घर के आंगन में जा घुसी। उस वक्त घर के आंगन में छोटे-छोटे बच्चे खेल रहे थे, जिन्हें उनकी दादी ने कार की चपेट में आने से बचा लिया। महिला कांता देवी ने बताया कि हादसा शराब पीकर गाड़ी चलाने से हुआ है,यदि वह बच्चों को तुरंत नहीं हटाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
वहीं, मामले की सूचना मलते ही जोगिंदर नगर पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। लेकिन नशे में धुत चालक ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने के साथ ही धमकाना शुरू किया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को देखते हुए शालीनता से व्यवहार किया।
उधर पधर के डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि चालक का ड्रंक एंड ड्राइव का चालान किया गया है, इसका मेडिकल भी करवाया गया है। बताया कि चालान और
पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार करने की रिपोर्ट अदालत को भेज दी गई है।