मुख्य समाचार

ऋतिक रोशन का बचपन था दर्दभरा, कहा ‘मेरे हकलाने का मजाक बनाते थे दोस्त मेंटल ट्रामा’

ऋतिक रोशन का बचपन था दर्दभरा, कहा ‘मेरे हकलाने का मजाक बनाते थे दोस्त मेंटल ट्रामा’

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज बॉलीवुड के स्टार हैं और हर कोई उनकी एक्टिंग उनके लुक पर फिदा रहता है। इतना ही नहीं उन्हें बॉलीवुड का ग्रीक गॉड कहा जाता है। शोबिज की दुनिया के फेमस एक्टर ऋतिक रोशन आज लाखों दिलों की धड़कन हैं और फैंस उनकी बॉडी से लेकर उनकी फिटनेस पर मरते हैं। आज ऋतिक जो भी हैं उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। ऋतिक अपने किलर लुक्स, दमदार फिजीक और बेहतरीन डांस के लिए भी जाने जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है, बचपन में ऋतिक अपने बचपन के दिनों में बॉडी इमेज और कॉन्फिडेंस इश्यू का सामना कर चुके हैं। इस बारे में ऋतिक ने खुल कर बातें की।

ऋतिक रोशन ने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने दर्दनाक बचपन के बारे में बताया है। ऋतिक ने अपने बचपन को याद करते हुए एक्टर ने कहा है ‘जब वह स्कूल से घर आते थे तो वो केवल रोते थे। वो दिन ऋतिक के लिए बेहद मुश्किल दिन भरे हुआ करते थे। इस केस से निपटने के लिए उनके डॉक्टरों ने उन्हें एक्टर नहीं बनने की सलाह दी, क्योंकि उनका मानना है कि वह अपनी बैकबोन इश्यू की वजह से डांस नहीं कर पाएंगें उन दिनों को याद करते हुए, ऋतिक ने कहा कि वह कई महीनों तक डिप्रेशन में रहे, लेकिन आखिरकार उन्होंने अपने मेंटल और बॉडी हेल्थ पर काम करते हुए खुद को मजबूत किया और अंत में अपनी कमियों पर विजय पाई।’

ऋतिक ने अपनी जिंदगी के उन दिनों पर बात करते हुए कहा, ‘वह बचपन में हकलाता थे, जिसकी वजह से स्कूल में उन्हें बच्चे चिढ़ाते थे, उनका कोई दोस्त नहीं था। गर्लफ्रेंड तो दूर की बात है। ऋतिकबताते हैं, वह घर आकर अक्सर रोया करते थे। वह उनकी जिंदगी के सबसे मुश्किल दिन थे।’ ऋतिक ने कहा, ‘रीढ़ की हड्डी की भी परेशानियों के कारण डॉक्टर्स ने उन्हें एक्टर बनने से मना कर दिया था, साथ ही कहा था कभी डांस भी नहीं कर सकता’। ऋतिक ने आगे कहा ‘वह कई महीनों तक ऐसे रही रहे लेकिन फिर एक दिन बेकार की सोच से बाहर आए और दिन बीतने के साथ और मजबूत बना।’ ऋतिक ने बताया, ‘उन्हें एक्टर बनना था, इसलिए अपने मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर खूब काम किया।’

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts