
पधर उपमंडल में धूमधाम के साथ मनाया होली का त्यौहार –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
पधर उपमंडल में होली का पर्व धूम से मनाया गया । सुबह से ही लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। वही छोटे छोटे बच्चों ने भी एक दूसरे को गुलाल लगाकर खूब आनंद लिया। वही चौहारघाटी के सभी देवी देवता अंतर्राष्ट्रीय महाशिवरात्रि पर्व से लौटकर लाव लश्कर सहित अपने-अपने देवालयों की ओर निकल पड़े हैं।
जबकि चौहारघाटी के बजीर नाम से विख्यात आराध्य देव पशाकोट पधर में प्रवेश कर चुके हैं। आराध्य देव पशाकोट ने पधर के समखेतर गांव में अपने देवलुओं, कारदारों और श्रद्धालुओं के साथ होली पर्व का आगाज कर होली मनाई। इस दौरान श्रद्धालुओं ने देवता के रथ पर फूल बरसा कर होली पर्व की बधाई दी। वहीं एक-दूसरे पर गुलाल उड़ा कर खूब मस्ती की।
देवता के गुर राकेश कुमार, फुंगणी माता गुर देवी सिंह, नौणी माता गुर बुद्धि सिंह, बड़ा दुमच ओम प्रकाश, अच्छर सिंह सहित अन्य कारदारों ने ग्रामीणों को गुलाल लगाने बाद होली की बधाई देते हुए सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।