हमीरपुर (खबर आई संवाद सूत्र)
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग पेपर स्कैम मामले में विजिलेंस ने दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार-
हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग पेपर स्कैम मामले में विजिलेंस ने 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक व्यक्ति मुख्य आरोपी संजीव शर्मा का भाई शशिपाल और दूसरा आरोपी नितिन आजाद है। विजिलेंस की ओर से देर रात की गई कार्रवाई में गिरफ्तार सभी 6 आरोपियों को ने बुधवार को ही 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
इस मामले में दो मुख्य आरोपियों उमा आजाद और संजीव शर्मा का पुलिस रिमांड तीन दिन के लिए बढ़ाया गया है, जबकि अन्य चारों आरोपियों निखिल, नीरज, तनु और अजय शर्मा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
दरअसल, विजिलेंस को अभी कई और युवाओं की शिकायतें भी मिल रही हैं और उन्हीं के आधार पर पुलिस की जांच टीम अन्य मामलों को भी खंगालने में लगी है। मुख्य आरोपी उमा आजाद कब से यह काम कर रही थी, इसका राज उगलवाना विजिलेंस टीम के लिए जरूरी हो गया है। उसी के आधार पर परत दर परत राज खुलेंगे। क्योंकि, जो शिकायतें मिल रही हैं, उनके मुताबिक कई और खुलासे होने की संभावना है।