हिमाचल स्की स्नो बोर्ड टीम कश्मीर के गुलमर्ग को रवाना –
कुल्लू, खबर आई
हिमाचल स्की स्नो बोर्ड टीम कश्मीर के गुलमर्ग को रवाना।। विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने टीम को अपने निवास स्थान कटरांई से किया रवाना।हिमाचल टीम की 48 सदस्यों वाली टीम को अपने निवास स्थान कटरांई से भूवनेश्वर गौड़ ने हरी झंडी दिखा कर खेलो इंडिया कार्यक्रम के लिये रवाना किया और सभी को अपनी अपनी प्रतिभा दिखाने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि मनाली से हिमाचल का नेतृत्व कर यह दल हमें गोरवान्वित करायेगा और हिमाचल के लिये इस प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर हिमाचल और मनाली का नाम रौशन करेगा।दल के मुख्य लुदर चंद ठाकुर ने बताया कि यह कार्यक्रम 10 फरवरी से 14 फरवरी तक कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित किया गया है जिसमें उनका दल अपने हुनर दिखायेगा और अपने हिमाचल के लिये वेहतरीन प्रदर्शन करेगा