कोरोना को लेकर हिमाचल सतर्क,प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) की सभी मुख्य चिकित्सक अधिकारियो के साथ बैठक

कोरोना को लेकर हिमाचल सतर्क,प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) की सभी मुख्य चिकित्सक अधिकारियो के साथ बैठक

शिमला ( खबर आई )
कोरोना को लेकर हिमाचल सतर्क,प्रधान सचिव (स्वास्थ्य) की सभी मुख्य चिकित्सक अधिकारियो के साथ बैठक
24 घंटे में तीन नए मामले
हिमाचल में कोविड-19 को लेकर सुक्खू सरकार सतर्क हो गई है। कॉविड-19 के संभावित बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाशीष पांडा की आज सभी मुख्य चिकित्सक अधिकारियो के साथ महत्वपूर्ण बैठक होगी।
इस बैठक में कोविड-19 से निपटने के लिए विभाग की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में सभी जिला चिकित्सक अधिकारियों को कोरोना की जिनोम टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश जारी किए जा सकते है। कुछ मार्गदर्शिका भी आ सकती हैं।
केंद्र सरकार से मिले दिशा निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने महामारी से निपटने के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। हिमाचल में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही इन पर निगरानी रखने के लिए भी नए निर्देश जारी किए जा सकते हैं।
अभी हिमाचल में कोविड-19 को लेकर हालात नियंत्रण में
प्रदेश में अभी कोरोना को लेकर हालात नियंत्रण में हैं। यहां पर कोरोना के संक्रमित मामले की संख्या 19 है। कल प्रदेश में कोरोना के 3 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 4 मरीज ठीक भी हुए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के नए केसों की स्वास्थ्य विभाग जिनोम टेस्टिंग हो सकती है।
आज होने वाली बैठक में सरकार कई बड़े निर्णय भी ले सकती है। इसमें लोगों के लिए फिर से मास्क का पहनना अनिवार्य किया जा सकता है। पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए लोगों की जुटने वाली भीड़ पर भी सरकार नियंत्रण लगा सकती है।
सुभाशीष पांडा ने बताया कि दरअसल दुनिया के कई देशों में कोरोना एक बार फिर तेजी से फैलने लगा है। अमेरिका,जापान,चीन,कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इन परिस्थितियों में केंद्र सरकार भी सतर्क हो गई है। केंद्र सरकार ने हिमाचल सहित सभी राज्यों को भी सतर्क किया गया है है। इसलिए हिमाचल सरकार भी सतर्क हो गई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts