मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्रंग नए भवन में हुआ स्थानातरित 

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्रंग नए भवन में हुआ स्थानातरित 
  • हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक द्रंग नए भवन में हुआ स्थानातरित

खबर आई, ललित ठाकुर पधर

हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा द्रंग अब नए भवन में स्थानातरित हो गया है। सोमवार को हवन पाठ कर बैंक का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यतिथि के तौर पर हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह व क्षेत्रीय प्रबंधक अनुराग जोशी ने शिरकत की।

उन्होंने रिवन काटकर नए भवन का शुभारंभ किया। नए भवन में प्रवेश करने से पहले हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। अब बैंक सोनी निवास द्रंग से चलेगा। वही शाखा प्रभारी द्रंग भूपेन्द्र सिंह ने मंच का संचालन करते हुए आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर बैंक अध्यक्ष ने उपस्थित लोगों का धन्यवाद करते हुए कहा कि लोगों को बैंक की स्किमो का भरपूर लाभ उठाना चाहिए क्योंकि बैंक लोगों के लिए है।

उन्होंने कहा कि बैंक ने लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनाएं चला रखी है जिसका लोगों को भरपूर लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैंक ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तृत जानकारियां दी। वही क्षेत्रीय प्रबन्धक अनुराग जोशी ने स्वयं सहायता समूह, बैंक द्वारा एआइसी के साथ अनुबन्ध के बारे में बताया और कहा कि एलआईसी की पॉलसी भी बैंक में करवा सकते हैं।

इस कार्यक्रम में स्थानीय पंचायतों के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस मौके पर पाली पंचायत की प्रधान जया स्वरूप, टांडू के प्रधान शुभम शर्मा उपप्रधान देवी सिंह, तरियाम्बली के प्रथान दुनी चन्द, सिलग के उपप्रधान राजेन्द्र कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही सभी पंचायत प्रतिनिधियों ने द्रंग में एटीएम खोलने की भी मांग बी अध्यक्ष के सामने रखी । उन्होंने कहा कि एटीएम की सुविधा के लिए लोगों को कुन्नू, पधर या फिर मंडी का रुख करना पड़ता है जिस कारण द्रंग में एटीएम का खुलना जरूरी है।

इस कार्यक्रम में एलआईसी की तरफ सीआर गर्ग और केयर हेल्थ की तरफ नरेश उपस्थित रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts