मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश सरकार लिखा गाड़ी में टिफ़िन में छिपा कर ले जा रहे थे चरस, 2 तस्करो को पुलिस ने धरा

हिमाचल प्रदेश सरकार लिखा गाड़ी में टिफ़िन में छिपा कर ले जा रहे थे चरस, 2 तस्करो को पुलिस ने धरा
  • हिमाचल प्रदेश सरकार लिखा गाड़ी में टिफ़िन में छिपा कर ले जा रहे थे चरस, 2 तस्करो को पुलिस ने धरा –

कांगड़ा, खबर आई ज्वालामुखी

हिमाचल में नशे का अवैध कारोबार करने वाले तस्कर नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए नए नए तरीके अपना रहे हैं। लेकिन पुलिस भी लगातार उनके तरीकों से वाकिफ होते हुए उनकी धर पकड़ में जुटी हुई है। ऐसा ही एक मामला जिला के ज्वालामुखी क्षेत्र में सामने आया। जहां पर पुलिस ने हिमाचल प्रदेश सरकार लिखी गाड़ी से चरस बरामद की।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी पुलिस टीम ने बीते दिन थाना प्रभारी विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम टिहरी रोड़ पर नाका लगाया हुआ था। इसी दौरान एक गाड़ी को चेकिंग के लिए रोक गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से 357 ग्राम चरस बरामद की है। बताया की गाड़ी पर हिमाचल प्रदेश सरकार लिखा हुआ था।

बताया कि पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो गाड़ी में खाने के लिए रखे गए टिफिन बॉक्स में चरस बरामद हुई।पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जिनकी पहचान सचिन पुत्र देशराज निवासी परगी डाकघर समेला जिला मंडी व विनय कुमार पुत्र जगदीश चंद निवासी कसेटी पोस्ट ऑफिस पाइसा जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है।

पुलिस जांच में पता चला कि विनय कुमार ज्वालामुखी अस्पताल में ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर सेवाएं दे रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पूरी जांच-पड़ताल करने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर यह गाड़ी किसकी है और किस विभाग में लगाई गई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts