मुख्य समाचार

खेलो इंडिया के तहत हिमाचल की आइस हॉकी टीम लद्दाख रवाना

खेलो इंडिया के तहत हिमाचल की आइस हॉकी टीम लद्दाख रवाना
  • खेलो इंडिया के तहत हिमाचल आइस हॉकी टीम लद्दाख रवाना –

  • 2 फ़रवरी से 6 फ़रवरी तक आयोजित होगी चैंपियनशिप –

 

लाहुल स्पीति, खबर आई काजा

खेलो इंडिया के तहत 2 फ़रवरी से 6 फ़रवरी तक आयोजित होने वाली चैंपियनशिप के लिए हिमाचल प्रदेश की पुरुष वर्ग तथा महिला वर्ग लद्दाख रवाना हो गई है।
एडीसी राहुल जैन ने सोमवार को सभी खिलाड़ियों को आशी पहना कर उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने कहा हाल ही में हिमाचल प्रदेश की टीमें कांस्य पदक जीत कर आ चुकी है। हमें पूर्ण विश्वास है खेलो इंडिया के तहत बेहतर प्रदर्शन हमारी टीमें करेंगी।

आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ लाहुल स्पीति के सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद और उनका उत्साहवर्धन किया। दोनों टीमें राष्ट्रीय कोच अमित बेलवाल जी के नेतृत्व में जाएगी टीम।
इसके साथ ही महिला वर्ग में कुंगा यंगचेन तथा कुंगा छोड़ोन स्पीड सेकेटिंग में भाग लेंगे। वही पुरुष वर्ग में तन्नजिन लौटे भाग लेंगे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts