हिमाचल सरकार के 6 आईएएस और 19 एचएएस के तबादले –
शिमला, खबर आई सूत्र
उपायुक्त चंबा डीसी राणा को राजस्व और आपदा प्रबंधन का निदेशक और सीईओ लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने उन्हें एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा है। साथ ही वो हिमाचल प्रदेश हॉर्टिकल्चर डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रोजेक्ट निदेशक का भी काम भी देखेंगे। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव अपूर्व देवगन को उपायुक्त चंबा लगाया गया है। इसके अलावा सरकार ने आईएफएस अधिकारी अनिल जोशी को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का सदस्य सचिव नियुक्त किया है।
राज्य सरकार ने एचएएस डॉ मधु चौधरी को कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर में रजिस्ट्रार नियुक्त किया है। सतीश कुमार को हिमुडा का एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर बनाया है। संदीप सूद को राजस्व और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जोगिंदर नगर में एडिशनल डायरेक्टर का कार्यभार सौंपा है। विनय मोदी को एडीएम पूूह लगाया गया है। संजीव कुमार को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर तैनाती दी है। डॉ हरीश गज्जू को को-ऑपरेटिव सोसाइटी धर्मशाला में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर नियुक्त किया है।
राकेश कुमार शर्मा को एसडीएम सुजानपुर नियुक्त किया है। सुरेंद्र मोहन को एसडीएम कुमारसैन, विजय कुमार को एसडीएम डोडराक्वार, गौरव चौधरी को एसडीएम घुमारवीं, कुलदीप सिंह पटियाल को एसी टू डीसी मंडी, डॉ सुरेंद्र ठाकुर को एसडीएम इंदौरा, रमन घणसंगघी एसडीएम पांगी, कविता ठाकुर को एसडीएम सोलन, सलीम अजाम को एसडीएम देहरा, राजेश भंडारी को जॉइंट डायरेक्टर अटल बिहारी माउंटेनियरिंग, मनोज कुमार को एसडीएम बंगाणा, राजीव ठाकुर को एसी टू डीसी बिलासपुर नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें मत्स्य विभाग में संयुक्त निदेशक का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। योगराज को एसडीएम झंडुता नियुक्त किया गया है।