हिमाचल को मिली कोरोना से मुक्ति, कोरोना से अब तक 4192 की मौत –
कांगड़ा में 1266 लोगों ने गवाई अपनी जान, वही लाहुल स्पीति में 18 लोगो की हुई मौत –
शिमला,खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी। हिमाचल कोरोना से मुक्त हो गया है। बीते 24 घंटे के दौरान 665 लोगों की कोरोना जांच की गई। इस जांच में कोई भी व्यक्ति कोविड-19 से संक्रमित नहीं मिला। दो सक्रिय मरीजों के पूर्णता स्वस्थ हो गए है। लगभग 3 वर्षों के बाद प्रदेश के सभी जिलों को कोरोना से मुक्ति मिल गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल अब तक कोरोना से 3,12,704 लोग संक्रमित हुए थे। राज्य के सबसे बड़े कांगड़ा जिले में सबसे ज्यादा 70,705 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इनमें से 1,266 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं मंडी जिले में 43,065 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 515 कोरोना मरीजों की मौत हुई। शिमला जिले में 39,991 लोग संक्रमित व 728 की मौत, बिलासपुर जिले में 20,009 लोग संक्रमित व 97 की मौत तथा चंबा जिले में 18,187 लोग संक्रमित व 179 की मौत हुई। हमीरपुर जिले में 25,692 लोग संक्रमित, 333 की मौत हुईं।
किन्नौर में 5,119 लोग संक्रमित व 41 की मौत, कुल्लू में 13,351 लोग संक्रमित व 164 की मौत, लाहुल स्पीति में सबसे कम 3508 लोग संक्रमित व 18 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई। सिरमौर जिले में कोरोना से 21,258 लोग संक्रमित हुए। इनमें से 227 की मौत हुई। सोलन जिले में 31,998 संक्रमित व 341 की मौत तथा ऊना जिले में 19,821 लोग संक्रमित व 283 की मौत हुई।