-
हिम-आंचल पैंशन संघ द्रंग खण्ड की मासिक बैठक हुई संपन्न –
खबर आई पधर
हिम – आंचल पैंशन संघ द्रंग खण्ड की मासिक बैठक सामुदायिक भवन पधर में खण्ड अध्यक्ष एम. सी. चौहान की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में विशेष चर्चा खण्ड के चुनाव की अवधि पूरी हो जाने के कारण आगामी चुनाव करवाने के वारे चर्चा हुई। राज्य के फरमान और जिला के आदेशानुसार जिला के सभी खंडों के चुनाव अप्रैल लास्ट तक हो जाने चाहिए। इस लिए खण्ड द्रंग ने 22 अप्रैल 2023 को सामुदायिक भवन पधर में जनरल हाउस रखा है और इसी दिन खंड के चुनाव भी करवाए जायेंगे। बैठक में लगभग 50 सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।
सेवा निवृत शिक्षा उप निदेशक भूप सिंह ठाकुर, प्रधानाचार्य बेसर ठाकुर, के डी शर्मा, खजाना राम ठाकुर, खेंम सिंह ठाकुर सहित बहुत वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जनरल हाउस में ज्यादा से ज्यादा सदस्य अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर चुनाव को सम्पन करवाने में अपना सहयोग दें। यह जानकारी हिम आँचल संघ के राज्य प्रवक्ता केडी शर्मा ने दी।