तेज रफ्तार कार पहाड़ी से टकराई, दो की मौत, एक घायल –
रामपुर बुशहर, खबर आई
जिला के रामपुर उपमंडल के तहत नीरथ के पास एक तेज रफ्तार कार के पहाड़ी से टकरा जाने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति गंभीर तौर पर घायल हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह लगभग पौने सात बजे एक कार में सवार को कर तीन लोग रामपुर से नारकंडा की तरफ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि कार चालक तेज गति से वाहन चला कर रहा था। इस दौरान चालक ने कार से नियंत्रण खो दिया और कार गाड़ी पहाड़ी की टकरा गई।
हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और एक गम्भीर रूप से घायल हो गया है। घायल को रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। मृत्तकों की पहचान कार मालिक 26 वर्षीय काकू सिंह पुत्र प्रेम सिंह गांव डमटाल तहसील इन्दौरा, जिला कांगड़ा व नेपाली मूल के 21 वर्षीय राजू गांव रवाली डाकघर शमाथला तहसील कुमारसैन, जिला शिमला के तौर पर हुई है। जबकि घायल की पहचान नेपाली मूल 21 वर्षीय अमर सिंह पुत्र मनोज निवासी दत्तनगर, जिला शिमला के तौर पर हुई है।
वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जय देव सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।