हेल्पेज इंडिया संस्था ने भुंतर में बुजर्गो के लिए लगाया जागरूकता शिविर, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में किया जागरूक –
भुंतर, खबर आई
बुजुर्गों के लिए काम कर रही हेल्पेज इंडिया संस्था द्वारा भुंतर में बुजर्गो के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर के विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा बुजर्गो के अधिकार व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। धर्मेद्र शर्मा अधिवक्ता कुल्लू द्वारा माता – पिता यानि बुजुर्गों के भरण पोषण अधिनियम 2007 के बारे में वसीयत कैसे बनाई जाए उसके बारे विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं विनोद कुमार मोदगिल जिला सचिव रेडक्रॉस सोसाईटी ने भी बुजुर्गों के अधिकारों के बारे जानकारी दी।
आशीष ठाकुर जरनल मैनेजर भारतीय जीवन बीमा निगम कुल्लू ने बुजुर्गों को इंशोरेन्स के बारे में बताया। हेल्पेज इंडिया के राज्य प्रमुख डा० राजेश कुमार ने कहा कि हेल्पेज इंडिया द्वारा राज्य में कई तरह के कल्याणकारी कार्यशालाएं चलाए जा रही है। हेल्पेज इंडिया सामाजिक न्याय के अधिकारिता मंत्रालय के साथ मिल वह राज्य के बुजुर्गो के लिए इस तरह जागरूकता कार्यक्रम चला रही है। शिविर में सिविल अस्पताल कुल्लू में बुजुर्गों के लिए स्पेशल जेनेटिक वार्ड की आवाज उठी। जिसमें डा० राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए कानून बना है और जिला में बुजुर्गों के लिए जेनेटिक वार्ड होना बहुत ही आवश्यक है। वहीं जब इस विषय पर पत्रकार वार्ता में सीएमओ कुल्लू नागराज पवार से जानकारी देते हुए कहा कि अस्पताल में जेनेटिक वार्ड में 10 बिस्तरों की सुविधा उपलब्ध है।
इस शिविर में सबसे ज्यादा हेल्थ संबंधी और बुजुर्गों की देखरेख खानपान पर चर्चा की गई और उसके समाधान बारे विशेषज्ञों ने विस्तार से जानकारी भी दी। इस जागरूकता शिविर में जिला कुल्लू के विभिन्न स्थानों से आए 45 बुजुर्गों एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में भाग ले रहे बुजुर्गों ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से उन्हे बहुत लाभ मिला है व भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता शिविरो के माध्यम से अन्य लोगों के जागरूक किया जाना चाहिए। हेल्पेज इंडिया संस्था की ओर से डा० राजेश कुमार राज्य प्रमुख, आनन्द कुमार किय अधिकारी रतन ज्योति, भुवमेश्वर व सोनिया उपस्थित रहे।