-
स्वास्थ्य विभाग पधर ने डेंंगू समस्या के निवारण हेतू स्कूली बच्चों के लिए खून के सैंपल –
मंडी,खबर आई पधर
पधर उपमंडल के सभी स्कूलों में खंड स्वास्थ्य विभाग पधर के सैजन्य से राष्ट्रीय डेंगू डे के निवारण को लेकर स्कूली बच्चों के खून के संपल लिए गए। खंड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी पधर डाक्टर संजय गुप्ता ने बताया कि राष्ट्रीय दिवस को पूरे खंड में मनाया गया, जिसमें स्वास्य विभाग के कर्मचारियों को तैनात किया गया था। ब्लाक के अधीन सभी स्कूल प्रंबंधन समितियों ने इस कार्यक्रम में सहयोग दिया। उन्होंने कहा कि डेंगू बीमारी गर्मी के मौसम में मच्छरों के काटने से फैलती है। बीमारी की कैसे रोकथाम की जा सके और स्वास्थ्य विभाग की इसमें क्या भागेदारी है, के बारे में खंड के सभी शिक्षा सस्थानों में कर्मचारियों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। डेंगू बीमारी निवारण को लेकर शिक्षा संस्थानों में प्रतियोगिताएं भी करवाई गई, जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।
इस दौरान चौहारघाटी के सबसे ऊंचे गांव रूलंग, सीसे स्कूल रोपा, ग्राम पंचायत कुन्नू, डलाह पधर, पाली, बड़ीधार, कस, भराड़ू, नौहली, बथेरी, बल्ह टिक्कर, झटिंगरी, टिक्कन, बरोट, बरधान, गुम्मा, रोपा पधर, उरला, चुक्कू, सिलग, द्रंग, कुफरी, सरौंझ, हिमरी गंगा, कचौटधार, जिम्मजिमा, हारंगूनैण, बल्ह चलारघ, द्रंग, पाली, सिलग, बह सहित क्षेत्र की सभी पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से राष्ट्रीय डेंगू दिवस को लेकर जागरूकता शिविर लगाए गए। उधर स्वास्थ्य विभाग ने चौहारघाटी के सीसे स्कूल रोपा में किशोर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। शिविर में किशोरियों के स्वास्थ्य की जांच कर गई। इस दौरान विभाग ने मुफ्त दवाइयां भी बांटी।