-
अपंग मल्टी टास्क कर्मी से यौन उत्पीड़न मामले में मुख्याध्यापक निलंबित –
सिरमौर, खबर आई सूत्र
पिछले दिनों जिला के संगड़ाह उपमंडल के एक सरकारी मिडल स्कूल में मल्टी टास्क वर्कर से यौन उत्पीड़न के शर्मनाक मामले में शिक्षा विभाग द्वारा आरोपी कार्यवाहक हैडमास्टर एवं टीजीटी गंगाराम को भी निलंबित कर दिया है। जबकि इसी मामले में दूसरा आरोपी स्कूल के चौकिदार को पहले ही निलंबित किया जा चुका है। यह कार्रवाई प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली द्वारा अमल में लाई गई है। इस संबंध में निदेशक की तरफ से मंगलवार को लिखित आदेश भी जारी कर दिए गए हैं, जिसकी प्रति प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर, संबंधित स्कूल के प्रिंसीपल, एसएचओ थाना संगड़ाह आदि को भी प्रेषित की गई है। दोनों आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
गौरतलब है कि मल्टी टास्क वर्कर के पद पर तैनात पीड़िता ने इस संबंध में कार्यवाहक हैडमास्टर व चौकीदार पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। यह घटना इसी वर्ष फरवरी माह की बताई गई। चूंकि पीड़िता न तो बोल पाती है और न ही सुन पाती है। लिहाजा बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने एक्सपर्ट की मदद ली थी।
जानकारी के मुताबिक गत 29 मार्च को हाईकोर्ट से आरोपियों की अग्रिम जमानत याचिका रद्द होने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर यह कार्रवाई अमल में लाई। इसके बाद पुलिस से मिली रिपोर्ट के आधार पर दोनों आरोपियों पर निलंबन की गाज गिर चुकी है। आरोपी टीजीटी आर्ट्स गंगाराम के निलंबन की पुष्टि प्रारंभिक शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने की है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मंगलवार को लिखित आदेश जारी किए गए हैं। इस शर्मनाक घटना ने एक बार फिर से शिक्षकों का सिर शर्म से झुका दिया।