मुख्य समाचार

अचेत अवस्था में उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

अचेत अवस्था में उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
  • अचेत अवस्था में उपचार के लिए पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित –

सोलन, खबर आई

हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल में एक व्यक्ति को अचेत अवस्था मे उपचार के लिए लाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी सोलन गौरव सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रिय अस्पताल सोलन से पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना मिली कि एक युवक को अचेत अवस्था में उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल लाया गया था।

इस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम क्षेत्रिय अस्पताल पहुंची, जहां पर आपाताकालीन कक्ष में एक व्यक्ति मृत हालत में पाया गया। मृतक के पास उसके परिजन, दोस्त व अन्य लोग भी मौजूद थे जिनके ब्यान लेखबद्ध किए गए। बीते दिन जांच करने पर पाया गया कि मृतक पकज शर्मा घर से यह कहकर आया था कि उसकी छाती में दर्द रहती है तथा यह दवाई लेने व अपने निजि कार्य के लिये सोलन जा रहा था।

जब मृतक कसाई गली समीप पुराना बस अड्डा के पास पहुंचा तो उसकी तबीयत खराब हो गई जो एक मकान के नीचे बैठा गया। जब उक्त मकान में रहने वाले व्यक्तियों ने उसे देखा तो वे लोग पकज शर्मा के पास गये। जिनमे से कुछ लोग पंकज शर्मा को पहले से जानते थे द्वारा उससे बात करनी चाही, परन्तु वह कुछ नहीं बोल रहा था। जिस पर वे लोग पंकज शर्मा को एक ऑटों में उपचार हेतू क्षेत्रिय अस्पताल सोलन ले गये, जहाँ पर चिकित्सकों ने चैक करने के उपरान्त उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच पर मृतक पंकज की मृत्यु पर उसके परिजनों व अन्य लोगों ने किसी भी प्रकार का कोई शक शुबा जाहिर नही किया है तथा यही पाया जा रहा है की मृतक की मृत्यु किसी बीमारी के कारण हुई है। मृतक के शव का पुलिस टीम द्वारा उसके परिजनों व अन्य लोगों के समक्ष गहनता से निरीक्षण किया परन्तु उसके शरीर पर किसी भी प्रकार के चोट खरोच के निशान नहीं पाए गए है।

मृतक का पोस्टमार्टम आज करवाया जा रहा है। मामले में धारा 194 बीएनएसएस, 2023 के तहत कार्यवाही की जा रही है। मृतक व्यक्ति की पहचान पंकज शर्मा पुत्र संजय कुमार निवासी गाव सिहावला डा०खा० सलोगडा तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts