देवता मेला कुश्ती दंगल में हरियाणा के अंकित बने पहलवान
मंडी, खबर आई पधर
पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत उरला के करालडी में आयोजित तीन दिवसीय देवता मेला कुश्ती दंगल हरियाणा के अंकित पहलवान ने जीता। दिल्ली के सेठी पहलवान उपविजेता रहे। लगभग सौ से अधिक पहलवानों ने अखाड़े में उतरकर दमखम दिखाया। पहला सेमीफाइनल मुकाबला हरियाणा के अंकित और दीपू पहलवान के बीच हुआ। जिसमें अंकित ने दीपू को मात देकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरे सेमीफाइनल में दिल्ली के सेठी पहलवान ने पधर के मनोज को पटखनी देकर फाइनल में प्रवेश किया। बाद में अंकित और सेठी के बीच में हुए रोचक फाइनल मुकाबले में अंकित ने जीत दर्ज कर माली पर कब्जा जमाया। पंचायत समिति द्रंग की अध्यक्षा शीला ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
उन्होंने मेले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया। वहीं अपनी ओर से इक्कीस सौ रुपए की नगद राशि मेला समिति को भेंट की। मेला कमेटी अध्यक्ष एवं पंचायत प्रधान ममता मित्तल, उप प्रधान हरीश ठाकुर और मंदिर कमेटी अध्यक्ष पूरन चंद ने मुख्य अतिथि और साथ आए गणमान्य लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कमला ठाकुर, मंजू देवी, मीना देवी, प्रवीण कुमार, सुनील कुमार, भुवनेश्वर, कृष्ण ठाकुर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष मीना देवी, सपना ठाकुर, मेला समिति सदस्य राम सिंह चौहान, शेर सिंह, मनीराम, गोपाल सिंह, श्रवण कुमार और नवल किशोर सहित विभिन्न महिला मंडलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।