कुल्लू (खबर आई ब्यूरो )
राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक –
जवाहर नवोदय विद्यालय बदंरोल में हुई संपन्न –
राजभाषा हिंदी कार्यान्वयन समिति की छमाही बैठक
जवाहर नवोदय विद्यालय बदंरोल में संपन्न हुई जिसमें केंद्र सरकार के 33 कार्यालयों ने भाग लिया। बैठक में राजभाषा हिंदी के अधिक प्रयोग पर हिमाचल प्रदेश में अधिक से अधिक शासकीय कार्य में हिंदी का प्रयोग करने पर चर्चा की गई, इसमें 10 कार्यालयों को हिंदी भाषा के प्रयोग के माध्यम से शासकीय कार्यों में शासकीय कार्यों में इस भाषा के सशक्त करने को लेकर पुरस्कृत किया गया। जवाहर नवोदय विद्यालय बदंरोल कुल्लू को हिन्दी में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए नराकार कुल्लू मनाली द्वारा पुरस्कृत किया गया.
केंद्र राजभाषा कार्यालय समिति के सचिव शिव कुमार पाल शर्मा ने इस बैठक में विशेष रूप से भाग लिया।