लाहुल स्पीति (खबर आई संवाददाता)
3 जनवरी को गाहर घाटी में मनाया जाएगा हालडा उत्सव –
लाहुल स्पीति में सर्दियों में होने वाले त्योहारों में से एक मुख्य त्योहार हालड़ा उत्सव मनाया जाता है। धार्मिक परंपराओं के अनुसार हालड़ा की तिथि व समय धार्मिक गुरुओ द्वारा पोथियों के अनुसार निर्धारित की जाती है। इस दिन घाटी के लोग सामूहिक रूप में मशालों को जलाकर बुरी शक्तियों का अंत किया जाता है। लामा नवांग उपासक का कहना है कि हालडा एक पवित्र त्यौहार है, शाम के समय लकड़ी के मशाल बनाकर रात को इन्हें जलाकर बुरी शक्तियों का अंत किया जाता है तथा आने वाले साल में अच्छी फसल ,रोगमुक्त समाज और विश्व शांति के लिए प्रार्थना की जाती है। लामा उपासक ने कहा गत वर्षों की भांति इस वर्ष लाहुल के गाहर गाटी का पवित्र हालडा त्योहार का आज मुख्य लामा शाशुर गोनपा लामा पलदन टशी जी ने शुभ मुहूर्त निकाल कर सभी जनता के सुख समृद्धि व कुशलक्षेम की मनोकामना की । बौद्ध पंचांग के अनुसार हालडा का मुहूर्त 3 जनवरी 2023, वरोज़ मंगलवार को निश्चित की गई। हालडा फैंकने का समय रात के 9 बजे, हालडा फाड़ने का समय सुबह 11 बजे तथा हालडा फाड़ने की दिशा – (ल्हो छोगस ) दक्षिण दिशा की तरफ मुख करके। नोट – योई लो ( खरगोश राशि ) का इस वर्ष लो कग ( लो- ज्ञग ) होने से इन राशि के सभी महिला – पुरुष हालडा से सम्बन्धित कार्य से परहेज़ करें।