-
शर्मसार – फिर कलंकित हुआ गुरु-शिष्य का रिश्ता, कॉलेज के सहायक प्रोफेसर पर लगा छात्रा से छेड़खानी का आरोप मामला दर्ज –
शिमला, खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में हुई एक घटना ने गुरू-शिष्य के रिश्ते को कलंकित करके रख दिया। जिसके तहत शिमला के एक कॉलेज प्रोफेसर पर उसी के कॉलेज की छात्रा ने अश्लील हरकतें व छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। आरोपित प्रोफेसर संगीत विषय का सहायक प्रोफेसर है। उसी के कॉलेज की 20 वर्षीय छात्रा ने आरोप लगाया है कि सहायक प्रोफेसर ने उसके साथ अश्लील हरकतें की और इसकी किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी दी।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया है कि कुछ माह पहले सहायक प्रोफेसर ने उससे छेड़खानी की है। इस बारे किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन आरोपी सहायक प्रोफेसर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इससे तंग आ कर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करके प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
पुलिस महिला थाना में पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस पीड़ित छात्रा के मैजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज करवा रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपित प्रोफेसर की गिरफ्तारी की प्रक्रिया अमल में लाई जा रही है। वहीं, इस घटना से कॉलेज प्रबंधन में हड़कंप मच गया है।