-
राज्यपाल ने भुंतर महिला एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का किया दौरा –
कुल्लू, खबर आई
राज्यपाल श्री शिव प्रताप शुक्ल ने आज अपने कुल्लू जिले के एक दिवसीय दौरे के दौरान भुंतर स्थित महिला एकीकृत नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा किया। राज्यपाल ने इस दौरान केंद्र द्वारा रोगियों को दी जा रही उपचार सुविधाओं की जानकारी ली। इसके पश्चात, राज्यपाल शाडाबाई स्थित मॉनेस्ट्री व कुल्लू के रघुनाथ मंदिर भी गए और पूजा-अर्चना की।
राज्यपाल ने सरवरी स्थित चंद्र आभा मेमोरियल स्कूल फॉर ब्लाइंड में शिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थियों से सवांद किया। उन्होंने आवासीय स्कूल द्वारा दृष्टिबाधित बच्चों को दी जा रही अन्य सुविधाओं की भी जानकारी हासिल की।
इस अवसर पर भगवान रघुनाथ के छड़ीबदार महेश्वर सिंह, राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा, उपायुक्त तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक डॉ गोकुल चंद्र कार्तिकेयन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।