
-
लाहुल स्पीति व अन्य जनजातीय जिलों के लिए आपातकालीन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करें सरकार – कुंगा बौद्ध
लाहुल स्पीति, खबर आई
केलंग वार्ड के जिला परिषद सदस्य व युवा नेता कुंगा बौद्ध ने सुक्खू सरकार से अपील करते हुए कहा कि बर्फबारी के बाद बने हालात को देखते हुए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से मैं अपील करता हूं कि लाहुल स्पीति और अन्य जनजातीय जिलों के लिए कुछ दिन आपातकालीन हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाए। घाटी में बिजली, टेलीफोन और सड़क जैसी मूलभूत सेवाएं ध्वस्त हैं। कुछ लोग बीमार हैं। जबकि बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र अभी तक लाहुल नहीं पहुंचे हैं।
कुंगा बौद्ध ने कहा कि 4 मार्च से परीक्षाएं शुरू होने जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि मौसम विभाग ने एक सप्ताह पहले ही बर्फबारी को लेकर फोरकास्ट किया था। लेकिन विभाग सोया रहा। अब परीक्षा केंद्रों तक चौपर के जरिए प्रश्नपत्रों को पहुंचाने का एकमात्र विकल्प रह गया है। जबकि आज चौपर से पांगी के लिए प्रश्नपत्रों को भेजे गए हैं। मैने सारी बातों को उपायुक्त राहुल कुमार के संज्ञान में लाया है।
उन्होंने कहा कि आपातकालीन चौपर के लिए राज्य सरकार से पैरवी करने की अपील की है। क्योंकि अग्निवीर की परीक्षा देने वाले कुछ जवान भी लाहुल में फंसे हैं। जिन्हें लिखित परीक्षा के लिए 9 मार्च को लद्दाख पहुंचना जरूरी है। यह उनके भविष्य का सवाल है।