केलांग में गोची उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

केलांग में गोची उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
  • केलांग में गोची उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

केलांग,खबर आई

लाहुल स्पीति में पुत्र प्राप्ति के लिए मनाया जाने वाला गोची उत्सव आज बड़े धूमधाम से गाहर वैली में मनाया गया। आज गांव लोअर केलंग तथा अप्पर केलंग का गोच़ी महोत्सव लोक परम्परा व विधि विधान के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सभी गांव वालों ने सामुहिक रूप से ग्राम देवता ( युल-ल्ह )की पूजा -स्तुति, लोक गाथा ( ग्रेगस ) गाकर किया। इस दौरान एक पारंम्परिक झांकी भी निकाली गई, जो देवालय व पुत्र उत्पति वाले घर से निकल कर देव-वृक्ष ( सद-बुटा ) के प्रांगण तक निकल कर, यहां पूजा अर्चना की जाती है। कर-छोल पा व बेते -अमा भी सजदज के इस झांकी में सम्मिलित होने की‌ भी परम्परा है।

गोची उत्सव के दौरान देवी – देवताओं की पारंपरिक पूजा – अर्चना करते हुए

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts